Document

मंडी: प्रशिक्षु डेंटल डॉ. ने सहपाठी प्रशिक्षु के घर हमला कर उसकी दादी को उतारा मौत के घाट

सुंदरनगर में निजी कॉलेज के प्रशिक्षु ने सहपाठी प्रशिक्षु के घर हमला कर उसकी दादी की हत्या की

मंडी|
मडी जिला के सुंदरनगर हलके के भोजपुर बाजार में देर रात एक निजी कॉलेज के प्रशिक्षु ने सहपाठी प्रशिक्षु के घर हमला कर उसकी दादी की हत्या कर दी। इस घटना में प्रशिक्षु युवती बाल-बाल बच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए।

kips

आरोपित युवक को साथ लगते घर के लेंटल पर पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डीएसपी सुंदरनगर व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहां जांच के बाद उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपित कुनाल चटर्जी हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में बीडएस‍ दुसरे वर्ष का छात्र है। वह झारखंड के जिला सोनारी जमशेदपुर का रहने वाला है। कुनाल रात आठ बजे अपनी सहपाठी के घर में घुस गया था। उसने घर में लगे सीसीटीवी की तार काटने के बाद वारदात के समय बिजली की सप्‍लाई बंद कर दी थी। उसकी सहपाठी भी उस समय अपनी दादी परमजीत कौर के साथ घर पर थी। उसके स्‍वजन पंजाब गए हुए थे। आरोपित ने परमजीत कौर की गर्दन पर गैंती से वार किया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube