परवाणू।
औद्योगिक क्षेत्र परमाणु में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां दो बाइकों की टक्कर के बाद एक टैंकर के नीचे आने से एक 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था की मृतक बुरी तरह से टैंकर के नीचे कुचला गया।
मिली जानकारी मुताबिक पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत परवाणु से वाया जंगेशू संपर्क मार्ग पर मुकाम काली मिट्टी सैक्टर 02 परवाणु के समीप दो मोटरसाइकिलों HP15B-2668 व HR49D-8377 की आमने-सामने टक्कर हो गई जिस कारण मोटरसाइकिल न० HP15B-2668 पर सवार राइडर रोहित आयु करीब 21 वर्ष हाल रिहायश गांव अंबोटा डाकघर टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन, टक्टर लगने से उछल कर सड़क पर गिरकर पीछे से आ रहे टैंकर ट्रक न० HP93-2762 के पिछले टायर के नीचे आ गया जिसकी टैंकर के टायर के नीचे कुचल जाने के कारण मौका पर ही मौत हो गई है।
इस सड़क दुर्घटना में घायल बुलेट मोटर साइकिल न० HR49D-8377 पर सवार राइडर को मामूली चोटें आईं हैं।
उपरोक्त के संबंध में पुलिस थाना परवाणु पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।