Document

NSUI संगड़ाह ने किकरी देवी पार्क में पौधारोपण कर तिरंगा झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर संगड़ाह कॉलेज एनएसयूआई इकाई ने संगड़ाह में किकरी देवी पार्क में पौधारोपण किया तथा किंकरी देवी पार्क में तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर विशेष रूप से रेणुका एनएसयूआई के युवा नेता आर्य कुमार मौजूद रहे । संगड़ाह कॉलेज के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने किकरी देवी मेमोरियल पार्क में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाते हुए 40 पौधे लगाए ।

kips

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा नेता आर्य कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूरे देश भर में मनाई जा रही है और देश की लोगो व आने वाली नई पीढ़ी के युवाओं को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि देश की आजादी कांग्रेस पार्टी की बदौलत मिली है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताओं महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी नेताओ की बदौलत आज हम स्वतंत्रता प्राप्त हुई है । उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि आजादी के इतिहास को हमेशा याद रखने की जरूरत है महान पुरुषों के इतिहास से हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान को हमेशा याद रखना है । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्र संगठन इन्हीं महान नेताओ के द्वारा तिरंगे की विचारधारा पर चलने वाला संगठन है और हमे एनएसयूआई को विचारधारा को सभी नए युवा छात्रों तक पहुंचाना है ।

इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर एनएसयूआई की विचारधारा से प्रभावित होकर युवा छात्र रजत सिंह ने भी एनएसयूआई संगठन की सदस्यता ली । युवा नेता आर्य कुमार ने रजत सिंह को बैच पहनाकर संगठन में शामिल किया।

इस मौके पर एनएसयूआई के वरिष्ट कार्यकर्ता व पूर्व कैंपस अध्यक्ष संजय ठाकुर, ददाहू कॉलेज अध्यक्ष ऋषि ठाकुर, सुशील कुमार, सोशल मीडिया इंचार्ज सचिदानंद चौहान, राजेश्वर चौहान, कुलदीप कुमार, अनुराग ठाकुर, रोहित कुमार, निकिता चौहान, रजत सिंह, अंबिका, तमन्ना व निर्मला कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube