सोलन जिला में कोविड-19 से बचाव के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को 17 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया है ताकि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्ति समीप के टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना प्रथम टीका लगवा लें। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने दी।
उन्होंने कहा कि बिना पहचान पत्र के भी टीकाकरण करवाया जा सकता है। उन्हांने कहा कि सोलन जिला में विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, राधा स्वामी सत्संग आंजी, सोलन, टीबी सेनिटोरियम धर्मपुर, ईएसआई अस्पताल परवाणू, नागरिक चिकित्सालय बद्दी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़, नागरिक चिकित्सालय अर्की, नागरिक चिकित्सालय कुनिहार, ईएसआई औषधालय दाड़लाघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चण्डी तथा नागरिक अस्पताल कण्डाघाट में अतिरिक्त सत्र आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने सभी से आग्रह किया विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं ताकि जिला की शत-प्रतिशत जनसंख्या को टीके की पहली खुराक लग जाए। उन्होंने आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी नाक से ठोडी तक ढकते हुए मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें