स्वर्ण दीपक रैणा। चंबा
चंबा जिला में एक वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौका पर ही मौत हो गई। जानकर सूत्रों से जानकारी मिली है की भनेरा मोड़ पर आल्टो कार नम्बर HP-73-6374 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर पड़ी। जिस कारण उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पटवारी मंगला की रिपोर्ट ने इस बात की अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है। हादसे में मृतक दो लोगों की पहचान हुई है जिसमें अतुल कुमार पुत्र मुंशी राम , गांव हनानक पोस्ट पीयूहरा तथा मनु ठाकुर पुत्र देसराज गाँव पीयूहरा के रूप में हुई है। जबकि तीसरे की मौका पर पहचान नहीं हो सकी। दुर्घटना शाम को 4.15 पर हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत कार्य आरंभ किया। पुलिस व अधिकारियों ने मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है ।