Document

चंबा में रावी नदी में कूद गया व्‍यक्ति, पुल पर मिले चप्‍पल और पैसे

चंबा में रावी नदी में कूद गया व्‍यक्ति, पुल पर मिले चप्‍पल और पैसे

चंबा|
चंबा के साथ लगते पुराने बालू पुल से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने चप्पल उतार कर पुल पर रख दी, साथ ही कुछ पैसे भी वहां पर रखे हुए पाए गए हैं। व्यक्ति को नदी में छलांग लगाता देख वहां पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।

kips

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वा नदी में शख्‍स को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण उक्‍त शख्‍स पलभर में लहरों में समा गया। उक्‍त शख्‍स का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि पुलिस की ओर से तलाशी अभियान जारी है।

चंबा में पुल से इससे पहले भी आत्‍महत्‍या की घटनाएं हो चुकी हैं। लोह से बने पुल के गार्डर के बीच में जो खाली जगह है वहां से उक्‍त शख्‍स नदी में कूद गया। स्‍थानीय लोग भी पुलिस जवानों के साथ पानी में व्‍यक्ति को ढूंढने में जुटे हैं। लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube