अमित ठाकुर | परवाणू
थाना परवाणू के तहत ट्रक व् बस की टक्कर में एक व्यक्ति के घायल होने का मामला आया है| जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में करीब 2:45 बजे परवाणू बाई पास शिमला चंडीगढ़ रोड पर एक ट्रक न. यूपी 92 टी 7181 शिमला से चंडीगढ़ की तरफ सेब ले कर जा रहा था| कामली पुल के पास पर यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे डिवाइडर को तोड़ता हुआ अपनी लेन से दूसरी लेन में चला गया| तथा दूसरी लेन में दिल्ली से शिमला जा रही वॉल्वो बस न. एचपी 63ए -2846 से टकरा गया जिस से बस में बैठी 7 सवारियों में से एक सवारी को चोटें आयी| घायल सवारी को इलाज के लिए परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया बाकि सवारियों व् चालक सुरक्षित बताये गए हैं| डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है|