एनएसयूआई ने सद्भावना दिवस के उपल्क्ष पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

Photo of author

Tek Raj


nsyi

शिमला|
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व० श्री राजीव गांधी जी की 77वीं जयंती के अवसर पर हिमाचल NSUI की राज्य इकाई द्वारा प्रदेशभर के सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। NSUI के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी के दिशानिर्देशों पर कोविड महामारी के बीच जरूरतमंद मरीजों की सहायता के उद्देश्य से देशभर के सभी राज्यों में रक्तदान शिविर आयोजित कर राजीव जी को श्रद्धांजलि दी गई।

kips

गौरव तुशीर ने कहा कि भारत मे कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत कर देश को सूचना व प्रोद्योगिकी का हब बनाने का श्रेय भारत रत्न राजीव गांधी जी को ही जाता है। युवाओं को 18 वर्ष से वोट देने का अधिकार भी राजीव गांधी जी के प्रयासों की ही देन है। प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने कहा कि NSUI द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया जिसमें NSUI पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित आम छात्रों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें पुरे प्रदेश भर से लगभग 500 से अधिक यूनिट के रक्तदान एकत्र किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

x
Popup Ad Example