जिला कुल्लू की भुंतर पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया भुंतर पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने क्षेत्र में गश्त पर थी तो इस दौरान एक मेकैनिक की रिहायश पर दबिश दी और चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक की रिहायश से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपित भुंतर में हेरोइन बेच रहा था। आरोपित ने यह खेप किससे खरीदी व कहां बेचने जा रहा था, इसके बारे में उससे पूछताछ चल रही है।आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपित की पहचान 23 वर्षीय अजय उर्फ छोटू निवासी फुर्लुक, तहसील घरौंदा, जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है युवक मेकैनिक की दुकान की आड़ में हेरोइन तस्करी कर रहा था। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस ने इसके ठिकाने पर दबिश दी और नशे की खेप समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।