चंबा।
चंबा-भरमौर मार्ग पर खड़ामुख के समीप एक निजी कार दुर्घटना ग्रस्त होकर डैम में समां गई। गाड़ी में दो लोगों के सवार होने की सूचना है। सवारों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
यह मामला सोमवार को सुबह के वक्त पेश आया।
बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति गरोला स्थित निजी परियोजना में कार्यरत है और नाईट डयूटी के बाद वापिस आ रहे थे। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डैम में समा गई।
वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। डैम में गिरी गाड़ी को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए है।
एडीएम भरमौर संजीव धीमान ने बताया कि यह हादसा खड़ामुख के समीप हुआ है और लापता लोगों के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक गाड़ी में सवार लोगों की कोई जानकारी नही मिली थी।