Document

किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने मांगी माफी, बताया पिता समान

सोलन।
सोलन मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफ़ी मांग ली है। टिकैत को पिता समान बताते हुए विक्की चौहान ने कि कहा कि मीडिया को बड़ा इश्यू नहीं बनाना चाहिए था। विक्की चौहान ने कहा कि मैं किसी से पार्टी से नहीं जुड़ा हूं। कहा कि जब दोबारा राकेश टिकैत हिमाचल आएंगे तो वे खुद उनका स्वागत करेंगे।

kips1025

गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत के सोलन मंडी में आने पर उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी किए जाने के विरोध में विक्की चौहान ने विरोध जताया था उस दौरान दोनों में नोकझोंक भी हुई इसके बाद रविवार को आढ़ती विक्की चौहान ने धमकी मिलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया था कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है। यदि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी। लेकिन सोमवार को एक बार फिर उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सोशल मीडिया में हलचल शुरू हो गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube