सोलन।
सोलन मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत से उलझने वाले आढ़ती विक्की चौहान ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफ़ी मांग ली है। टिकैत को पिता समान बताते हुए विक्की चौहान ने कि कहा कि मीडिया को बड़ा इश्यू नहीं बनाना चाहिए था। विक्की चौहान ने कहा कि मैं किसी से पार्टी से नहीं जुड़ा हूं। कहा कि जब दोबारा राकेश टिकैत हिमाचल आएंगे तो वे खुद उनका स्वागत करेंगे।
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत के सोलन मंडी में आने पर उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी किए जाने के विरोध में विक्की चौहान ने विरोध जताया था उस दौरान दोनों में नोकझोंक भी हुई इसके बाद रविवार को आढ़ती विक्की चौहान ने धमकी मिलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मंडी के अन्य आढ़तियों से उनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि मंडी में राकेश टिकैत के साथ पहुंचे लोग इसमें शामिल हैं, जोकि हिमाचल के पांवटा साहिब से संबंध रखते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत पहले से ही पुलिस को दे दी है। यदि उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है, तो इसकी सारी जिम्मेदारी राकेश टिकैत की होगी। लेकिन सोमवार को एक बार फिर उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सोशल मीडिया में हलचल शुरू हो गई है।