बलजीत। इंदौरा
इंदौरा पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव बाई अटारिया में पुल के पास एक शव बरामद हुआ है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कुड़सां के उप प्रधान बंसीलाल ने थाना इंदौरा में शव मिलने की सूचना दी थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना इंदौरा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास से साक्ष्य जुटाए ।
पुलिस को मौका पर मृतक का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।मृतक व्यक्ति की पहचान अमर सिंह उर्फ दानू पुत्र जगन्नाथ निवासी चुहडपुर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने 02/11/2020 को उक्त व्यक्ति के लापता होने की सूचना पुलिस थाना इंदौरा में दर्ज करवाई थी।
डी एस पी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना इंदौरा के अंतर्गत एक शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है तथा तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।