Document

हमीरपुर: अनियंत्रित ट्रक चालक ने तूड़ी को इकट्ठा कर रही महिला को कुचला, मौके पर ही मौत

हमीरपुर: अनियंत्रित ट्रक चालक ने तूड़ी को इकट्ठा कर रही महिला को कुचला, मौके पर ही मौत

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला के थाना नादौन के तहत हमीरपुर-नादौन मुख्य सड़क पर गगाल में एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई| हादसा सुबह करीब 7:15 बजे का बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

kips

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर नादौन मुख्य सड़क पर गगाल के पास एक परिवार ने सुबह ही एक गाड़ी से गेहूं तूड़ी सड़क किनारे उतारा था और परिवार के सभी सदस्य तूड़ी को घर ले जा रहे थे जबकि 34 वर्षीय परमजीत कौर किनारे गेहूं की तूड़ी को इकट्ठा कर रही थी इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया | जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है|

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया है एस एच ओ नादौन चंदन राणा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube