Document

शिमला: गरीब के लिए लगने वाला लंगर अब नही लगेगा , सरकार और शिमला पुलिस की शर्मनाक हरक़त

आइजीएमसी लंगर विवाद पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

प्रजासत्ता ब्यूरो।शिमला
शनिवार को आईजीएमसी की पार्किंग में कुछ ऐसा हुआ, जिससे शिमला पुलिस को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती है। आपको खबर के शुरू में ही बता दें कि इस मामले में शिमला पुलिस का पक्ष नहीं मिला है। मिलने की स्थिति में प्रकाशित किया जाएगा।

kips1025

दरअसल हुआ यूं कि सबसे वेले आदमी के रूप में पहचान रखने वाले सरबजीत सिंह बाॅबी द्वारा पिछले विवाद के बाद आईजीएमसी अस्पताल के नीचे डेंटल अस्पताल व काॅलेज की पार्किंग में लंगर चलाया जा रहा था। अचानक ही दर्जनों पुलिस कर्मियों ने मौके पर दबिश दी। साथ ही वहां से लंगर के बर्तनों व खाने के सामान को बेरहमी से बगैर सोचे फैेंक दिया। अगर सरबजीत सिंह बाॅबी की मानें तो रोजाना करीब 3 हजार जरूरतमंद लोग लंगर को ग्रहण कर रहे थे।

इस मामले में सरबजीत सिंह बाॅबी ने भी यह साफ कर दिया है कि अब वो विरोध के लिए धरना नहीं देंगे। अगर, आवश्यकता है तो कोई भी विरोध कर ले, क्योंकि वो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बाॅबी ने ये भी साफ कर दिया है कि उन्हें इस बारे कोई फोन न किया जाए। अलबत्ता, अपनी एक पोस्ट में ये जरूर कहा कि 25 अक्तूबर 2014 से लगातार इस लंगर का आयोजन करते आ रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube