अमित ठाकुर | परवाणू
थाना परवाणू में अमित ठाकुर पुत्र कमलेश ठाकुर निवासी गांव अम्बोटा परवाणू ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराइ ! जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले रात करीब 9 .15 बजे रोहन व् अशोक ने अमित के पिताजी के कार्यालय के गेट पर डंडे व् लातें मरी थी ! रविवार शाम जब वह को रोहन व अशोक सेक्टर 5 पुल के पास आए जहां इसने उनसे पूछा कि तुमने उस दिन कार्यालय के गेट पर लातें क्यों मारी ! जिस पर दोनों ने अमित व् उसके मित्र गौरव के साथ हाथापाई की जिस पर वहां मौजूद लोगों ने इन्हें छुड़वा दिया । इसके आधे घंटे बाद रोहन व अशोक अपने साथ कालका के लड़के लेकर आए जिनकी संख्या 15-16 के करीब थी जिनके हाथों में डंडे व लोहे की रोड़ें थी ।उन्होंने आते अमित व् उसके मित्र गौरव, सौरव व अभिषेक को मारना शुरू कर दिया ।
इस झगड़े में इन चारों को काफी चोटें आईं। जिन्होने जाते-जाते इन सभी को जान से मारने की भी धमकियां दी। वहीँ दूसरी और रोहित सोनकर (36 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सोनकर रिहाइश खटीक मोहल्ला कालका ने मारपीट की शिकयत दर्ज कराइ है ! रोहित ने अपनी शिकायत में लिखा की रविवार को समय करीब 5.15 बजे शाम को सेक्टर 5 ओम स्वीट के पास सड़क पर अशोक पांडे, रोहन, रोहित सोनकर, अश्वनी सोनकर पहुंचे । क्योंकि समय करीब 4.30 बजे शाम इसे अशोक पांडे की कॉल आई कि इसे और रोहन को अमित, सौरव, गौरव, अभिषेक और निर्मल ने बुरी तरह मारा है, जब यह चारों ओम स्वीटस के पास पहुंचे वहां उन पांचों के साथ अन्य के हाथों में डंडे व लोहे की रोड़ थी । जैसे ही इन्होंने उनसे पूछना चाहा कि तुमने रोहन और अशोक को क्युं मारा तो उन्होंने बिना इनकी बात सुने ही इन चारों पर डंडे व लोहे की रोड़ से हमला कर दिया ।
इस झगड़े में इन्हें करीब 20-25 व्यक्तियों ने मारा है तथा इन्हें गालियां दी व जान से मारने की धमकियां दी । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों धारा 323,506,147,148,149, IPC के अंतर्गत क्रॉस केस दर्ज किया है ! मामले कि जाँच कि जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी !