बलजीत|इंदौरा
इंदौरा विधानसभा के बाड़ी खड्ड में जनता को पिछले काफी समय से बस स्टॉप पर बरसात व गर्मियों के दिनों में बस के इंतजार के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जब गांव के लोगों द्वारा यह मामला विधायिका रीता धीमान जी के समक्ष लाया गया तो विधायिका ने लोक निर्माण विभाग को तुरन्त यहां एक वर्षाशालिक का निर्माण करने के आदेश जारी कर दिया। जिसके फलस्वरूप आज विधायिका ने आज इस वर्षाशालिका का शिलान्यास कर गांव के लोगों को राहत प्रदान की।इस वर्षाशालिका के निर्माण पर 1.75 लाख रुपये का खर्च आयेगा।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए विधायिका रीता धीमान ने कहा कि यहां लोगों को पिछले काफी समय से वर्षाशालिका ना होने की वजह से काफी परेशानी होती थी। यहां मेरी माताओं, बहनों, बजुर्गों व बच्चों को बस के ईंतजार में धूप और बारिश में खड़े रहना पड़ता था अब इस वर्षाशालिका के तैयार हो जाने के बाद लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।