Document

ज्योति मौत मामला: अब स्टेट CID करेगी की जांच, आदेश जारी

ज्योति के लिए न्याय की मांग: लोगों का गुस्सा फूटा, थाने का घेराव

शिमला।
जोगिंदर नगर की ज्योति की संदिग्ध हालात में मौत मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने मामले की जांच स्टेट सीआईडी (क्राइम) को सौंपी है। इस संबंध में सोमवार शाम को जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो चुके हैं।
बता दें कि ज्योति की मौत मामले में न्याय के लिए शनिवार को बड़ी सँख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। जिसके बाद डीआईजी और एसपी को मौके पर जाना पड़ा था। मंगलवार को भी लोग न्याय की मांग करने वाले थे। उससे एक दिन पहले ही डीजीपी द्वारा मामले की जांच सीआईडी को सौंपने के आदेश जारी हो चुके हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, सीआईडी-क्राइम के आईजी अतुल फुलझले जांच के लिए एसआईटी गठित करेंगे। ये एसआईटी एसपी-क्राइम वीरेंद्र कालिया के नेतृत्व में होगी। इसमें सीआईडी के डीएसपी मुकेश कुमार व मंडी में सीआईडी के डीएसपी सुशांत शर्मा को शामिल किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि आईजी-क्राइम इस जांच पर बारीकी से नजर रखेंगे।

kips

बता दें कि ज्योति की मौत मामले में न्याय के लिए शनिवार को बड़ी सँख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे। जिसके बाद डीआईजी और एसपी को मौके पर जाना पड़ा था। मंगलवार को भी लोग न्याय की मांग करने वाले थे। उससे एक दिन पहले ही डीजीपी द्वारा मामले की जांच सीआईडी को सौंपने के आदेश जारी हो चुके हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube