Document

आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ का जिला सम्मेलन सम्पन्न, जिला कार्यकारिणी का भी हुआ गठन।

बलजीत/इन्दोरा:-हिमाचल प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय अधिवेशन रविवार को इंदौरा के कन्दरोड़ी में संपन्न हुआ । सम्मेलन में सैंकड़ों आंगनबाड़ी वर्करों ने भाग लिया । सम्मेलन में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को उचित श्रेणी में डालते हुए एक मजबूत पॉलिसी बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

kips1025

यह भी मांग की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने के साथ इन्हें नर्सरी कक्षाओं में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाए ।

*सम्मेलन में भारतीय मजदूर के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
*निर्दोष शर्मा को जिला अध्यक्ष का दायित्त्व सौंप गया ।

सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाईजर के पद पर 70 प्रतिशत के स्थान पर 90 फीसदी आरक्षण प्रदान करने की मांग को दोहराते हुए अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर अवकाश प्रदान करने की भी मांग उठाई गई।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की नवंबर माह में शिमला में होने वाली विशाल रैली के आयोजन को लेकर भी सम्मेलन में रूपरेखा भी तय की गई। संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता ठाकुर तथा महासचिव शीतल ने सभी से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा कि वह किसी की बहकावे में न आएं तथा पूर्व की भांति एकजुट हो कर संगठन के बैनर तले अपने हकों की लड़ाई लड़ें । सम्मेलन में भारतीय मजदूर के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

 

जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला इकाई का गठन भी किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष निर्दोष शर्मा को जिला अध्यक्ष का दायित्त्व सौंप गया तो रीता राणा को उपाध्यक्ष बनाया गया । अजय कटोच को सचिव का जिम्मा दिया गया जबकि सह सचिव के ओढ़ पर भावना देवी को जिम्मेदारी दी गई। संघ की कोषाध्यक्ष रितु शर्मा। होंगी जबकि प्रेस सचिव की जिम्मेदारी दिव्या देवी संभालेंगी । शशि, सुनीता, कांता को कार्यकारी सदस्य के रूप में नामजद किया ।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube