Document

कांगड़ा: तोकी बैरियर के पास दर्दनाक हादसा,बनीखेत के युवक की मौत, एक गंभीर घायल

accedent

बलजीत|इन्दोरा
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते तोकी छन्नी बैरियर के पास अज्ञात बाहन की चपेट में आने से एक युबक की मौत हो जाने और एक युबक के घायक हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था की मोटरसाइकिल चालक का सिर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया।

kips1025

जानकारी देते हुए थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि तोकी में हुए हादसे की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुँची और हादसे की जगह साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल PB06L-2922 जिसपर दो लोग सवार होकर पठानकोट से मुकेरिया की तरफ जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार जैसे ही तोकी बैरियर के पास पहुँचे तो मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का सिर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसको इलाज हेतु अमनदीप हॉस्पिटल पठानकोट में दाखिल करवाया गया है। मृतक की पहचान पंकज ओबरॉय पुत्र राजेश्वर ओबरॉय निवासी बनीखेत जिला चंबा व घायल की पहचान भैवभ जंमवाल निवासी चम्बा के रूप में हुई है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल नूरपूर भेज दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube