प्रजासत्ता|
सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। इस बीच घाटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सेना ने एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने जैश के चार आतंकियों को ढेर किया था।
जैश का खूंखार आतंकी हुआ गिरफ्तार
सेना के लगातार एक्शन के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आतंकी घुसपैठ की साजिशें रच रहा है। हालांकि उसके मंसूबे नाकामयाब होते जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर सेना ने आतंकी को गिरफ्तार कर दुश्मनों की नापाक इरादों को फेल कर दिया है। सेना ने आज यानी सोमवार को घाटी से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 हैंड ग्रेनेड और 3.5 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है।