चंबा|
सहायक आयुक्त एवं संयुक्त निदेशक जिला सैनिक कल्याण रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीडीओ धर्मशाला कार्यालय के तहत सभी सेवानिवृत्त डिफेंस कर्मियों की पेंशन नई पेंशन प्रणाली “स्पर्श” के माध्यम से वितरित होगी ।
इसके लिए सभी डिफेंस सेवानिवृत्त कर्मी मोबाइल फोन नंबर, वर्तमान स्थाई पता, पैन नंबर, आधार नंबर और ईमेल पता डीपीडीओ धर्मशाला के ई-मेल [email protected] या वाया डाक या स्वयं कार्यालय में ब्यौरा उपलब्ध करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीपीडीओ धर्मशाला के कार्यालय में फोन नंबर 01892-224427 पर संपर्क किया जा सकता है ।