अर्की|
अर्की तहसील के एक गाँव में महिला को गोली लगने की घटना सामने आई है| गनीमत यह रही की गोली महिला की हथेली पर लगी अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी| पुलिस से मी जानकारी अनुसार रजनी देवी पत्नी बेलिराम ठाकुर गांव कज्यारा डाकघर दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन ने शिकायत पत्र दिया कि दिनांक 22.09.2021 को शाम के समय यह अपनी बेटी रेणुका के साथ पशुओं को घास डालने के लिए अपनी गौशाला गई हुई थी।
जब घास डालने के बाद यह गौउशाला के दरवाजे में कुण्डी लगाने लगी, तो उसी समय इसे गोली चलने की आवाज आई और गोली इसकी हथेली से आर-पार हो गई। जिससे इसके हाथ में चोटें आई है । यह हादसा किसी अनजान व्यक्ति द्धारा शिकार के उद्देश्य से बंदूक से गोली मारने के कारण हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 336, 337 भारतीय दण्ड सहिंता व धारा 25 भारतीय सश्स्त्र अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।