Document

चंबा-भरमौर मार्ग पर करियां में निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 20 से ज्‍यादा यात्री घायल

चंबा-भरमौर मार्ग पर करियां में निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 20 से ज्‍यादा यात्री घायल

चंबा।
चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे पर सरेंई के समीप रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक निजी बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई।

kips1025

प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक करीब 15-20 यात्रियों  को चोटें आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यह बस लिलह से चंबा की और आ रही थी। बस में करीव 40 यात्री सवार थे।सरेंई नामक स्थान पर जैसे बस पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई।

जानकारी के अनुसार घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है। बस सड़क से सीधे एक मकान के समीप गिरी। परिवार के सदस्य सुरक्षित है।

पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।  गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube