शिमला ग्रामीण की खटनोल पंचायत के सनाहू गांव के निवासी यशपाल पुत्र स्वर्गीय हुक्मी राम की गांव में बने सिंचाई के सार्वजनिक टैंक में पानी भरते समय अचानक फिसलने से दुर्घटनावश मृत्यु हो गयी!
यशपाल पेशे से मजदूर थे और परिवार में इकलौते कमाने वाले पुरुष थे परिवार में वो पत्नी शारदा 34 वर्ष, माँ रामकली 66 वर्ष, 2 छोटे बच्चे सान्वी 7 वर्ष ओर अवनीत 1 वर्ष को दुर्भाग्यवश छोड़ कर चले गए!
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यशपाल बहुत ही नेक और मेहनती इन्सान थे परिवार के पास कोई भी कमाई का साधन नहीं है स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक से अपील की है कि परिवार को तत्काल राहत प्रदान की जाए और उनकी धर्मपत्नी शारदा को नौकरी का प्रबंध किया जाए