प्रजासत्ता|
देश में पेट्रोल का भाव 25 महीने के शिखर पर पहुंच गया है| 19 नवंबर के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 1.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है| इस दौरान डीजल की कीमतें 1.96 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं|
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 82.34 रुपये प्रति लीटर था| यह 19 अक्टूबर 2018 के बाद से सबसे अधिक है| सोमवार को डीजल का भाव 72.42 रुपये प्रति लीटर था| यह इस साल 16 सितंबर के बाद सबसे अधिक है|
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें पूर्ववत क्रमश: 82.34 रुपये, 83.87 रुपये, 89.02 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 72.42 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 77.84 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने इससे पहले रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।’
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते देश में भी ईंधन की कीमतें चढ़ी हैं| नवंबर में कच्चे तेल के दोनों प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट में 27 फीसदी उछाल आया है| कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की खबरों से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है| माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद दुनियाभर की इकोनॉमी में तेज रिकवरी आएगी| इससे कच्चे तेल की खपत बढ़ने का अनुमान है|
हालांकि, मंगलवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी दिखी| आज दिसंबर डिलीवरी वाला ब्रेंट क्रूड 20 सेंट या 0.40 प्रतिशत घटकर 47.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था| वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 27 सेंट या 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था|