अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू थाना के अंतर्गत 4 .60 ग्राम चिट्टे के साथ पकडे 21 वर्षीय युवक के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है| पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस द्वारा गश्त के दौरान नारयल गांव के पीछे सुनसान सड़क के पास परवाणू की ओर पैदल आता एक युवक पुलिस की गाड़ी को देख कर पहाड़ी की ओर मुड़ गया|
शक के आधार पर पुलिस ने युवक से नाम पता पूछा जिस पर उसने अपना नाम पंकज ठाकुर पुत्र स्व. शरण दास निवासी गांव बियूठा डाकखाना गैहरा तहसील व जिला चम्बा बताया| जो की परवाणू में धर्म सिंह नजद HRTC वर्कशॉप परवाणू के मकान में किरायेदार के रूप में रहता है|
इस दौरान उसने नज़र बचाते हुए पेंट की जेब से कुछ निकाल कर पैरों की तरफ फेंका जिसे पुलिस द्वारा जाँच करने पर पारदर्शी लिफाफे के अंदर 4 .60 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद हुआ| पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है|