अमित ठाकुर | परवाणू
पिछ्ले दो दिनों से हुई भारी बारिश के बाद कालका परवाणू वाया जँगेशु कसौली मार्ग बंद हो गया था|जिस से स्थानीय जनता व बाहर से आने वाले पर्यटकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था| कसौली जानें के लिए स्थानीय निवासी एवं पर्यटक परवाणू कसौली रोड़ वाया जँगेशु होते हुए इस सड़क का इस्तेमाल करते थे, और सनवारा में बना हुया टोल प्लाजा की परेशानी के चलते भी सैलानी परवाणू वाया जँगेशु से कसौली रोड़ को अधिक महत्व देते हैं|
आखिरकार लोकनिर्माण विभाग परवाणू द्वारा की गई 25 घंटों की तगड़ी मशक्कत के बाद इस रोड़ को अब खोल दिया गया है| रोड़ कें बंद रेहने के कारण लोकनिर्माण विभाग का लगभग 35 लाख के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है| लोक निर्माण विभाग परवाणू के कनिष्क अभियँता आतिश ठाकुर ने रोड़ को खोल दिए जानें की जानकारी दी और कहा की परवाणू से कसौली वाया जँगेशु जानें वाले रोड़ को छोटे व बड़े सभी वाहनों के लिये खोल दिया गया है