Document

शिमला में नगर निगम ने लांच किया बिल पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म

डिजिटल इंडिया पहल के रूप में नगर निगम शिमला ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म (बीबीपीएस) पर संपत्ति कर भुगतान के लिए लांच किया गया।

शिमला|
डिजिटल इंडिया पहल के रूप में नगर निगम शिमला ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म (बीबीपीएस) पर संपत्ति कर भुगतान के लिए लांच किया गया।| बीबीपीएस भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अवधारणा वाला इकोसिस्टम है जो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा संचालित है। बीबीपीएस सभी भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों को लेनदेन की निश्चितता, विश्वसनीयता और सुरक्षा के साथ एकीकृत और अंतर-परिचालनीय बिल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है।

kips1025

यह ग्राहकों को ऑनलाइन बिल भुगतान सेवाएं विभिन्न भुगतान मोड द्वारा तत्काल पुष्टि प्रदान करता है। यह नकद से इलेक्ट्रॉनिक चैनल में बिल भुगतान के स्थानांतरण के माध्यम से एक कैशलेस समाज की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ शिमला वासियों को 200 से भी अधिक बैंको व पेमेंट ऐप्पस जैसे ऐमज़ॉन, फोनेपे, पेटीएम, फ्रीचार्ज इत्यादि से घर बैठे संपत्ति कर जमा करवाने की सुविधा प्रदान हुई हैं। इस माध्यम से भुगतान करने पर शिमला वासियो को किसीभी प्रकार का कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त आयुक्त (एमसी शिमला), नीरज जैन, सर्किल हैड(एक्सिस बैंक), वरुण शर्मा, राज्य प्रमुख – हिमाचल (सरकारी व्यवसाय, एक्सिस बैंक), विकास कुमार, क्लस्टर प्रमुख (एक्सिस बैंक) ममता गोयल, आईटी प्रबंधक (एमसी शिमला)की उपस्थिति में आशीष कोहली, आयुक्त (एमसी शिमला) और विवेक बिम्ब्राह, समूह प्रमुख – सरकारी व्यवसाय (एक्सिस बैंक) द्वारा लॉन्च किया गया है। इसके साथ, एमसी शिमला डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए बीबीपीएस को अपनाने वाला हिमाचल प्रदेश राज्यभर में पहला यूएलबी बन गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube