अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू थाना के तहत परवाणू के सेक्टर 4 के पास स्थित गांव चन्द्रायणि की एक फैक्ट्री क्वालिटी कार्डबोर्ड फैक्ट्री के गोदाम में यूपी के एक कामगार की मौत का मामला सामने आया है| थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की पुलिस थाना परवाणू में सुचना मिली की परवाणू के एक उद्योग में एक कामगार की मृत्यु हो गयी है| मौके पर पहुँच कर पुलिस ने मृतक की पहचान जयचंद पुत्र मलखान सिंह ग्राम. अहमदपुर जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 46 वर्ष के रूप में की|
शुरुवाती जाँच में पुलिस को पता चला की जयचंद शराब का आदि था तथा दो दिन से अनुपस्थित था जो की कारखाने के स्टोर में सोया था| सुबह जब साथी कामगारों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी| जयचंद की मौत पर अभी तक कोई संदेह नहीं पाया गया है , पुलिस के अनुसार शराब के अधिक सेवन व् ठण्ड की वजह से जयचंद की मौत हुई है| पुलिस द्वारा शव कब्जे में ले लिया गया है जिसे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा| डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है|