अमित ठाकुर | परवाणू
पुलिस थाना परवाणू की टीम ने चोरी की एक घटना में शामिल शिमला जिला के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है| पकडे गए दो व्यक्तियों की पहचान अवतार सिंह (आयु 48 वर्ष) पुत्र लायक राम निवासी गांव व डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला व विक्की (आयु 31 वर्ष) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव मथोट वगैन छैला जिला शिमला के तौर पर हुई है| पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|
मिली जानकारी मुताबिक थाना परवाणु में 10 नवम्बर को अनिल कुमार पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव व डा0 पिरथीपुर, तहसील घनारी जिला ऊना व नरेश गांव शांवली डाकघर नयाग्राम तहसील कसौली जिला सोलन के ब्यान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया|
अनिल कुमार ने जानकारी दी की मोक्ष हिमालयन रेसोर्ट बनासर में कार्य करता है एवं आजकल गांव शांवली में किराए के मकान मे रहता है। दिनांक 9/11/2021 को इसने अपनी जाइलो कार न० HR38Q- 6274 को अपने मकान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे गांव शांवली में खड़ा किया था। दिनांक 10/11/2021 को जब यह सुबह अपनी गाड़ी के पास आया तो इसकी कार के बाईं साईड का शीशा टूटा हुआ था गाड़ी को अंदर से देखने पर पाया कि इसकी गाड़ी की बेटरी व डिक्की मे रखा टायर भी गायब था| इसने इसकी सूचना आस पास गांव के अन्य लोगों को भी दी।
सूचना के पश्चात इसे स्थानीय गांव के एक व्यक्ति दीपक शर्मा ने फोन करके बतलाया कि भोजनगर को जाती सड़क पर एक आल्टो कार न० HP63C-1265 में चोरी हुई बेटरी व टायर हैं जिस सूचना पर यह तुरंत मौका पर पहुंचा जहाँ इसने अपनी बेटरी व टायर की पहचान कर ली, जो इसकी थी उपरोक्त आल्टो गाड़ी में दो युवक अवतार सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव व डाकघर फागू तहसील ठियोग जिला शिमला व विक्की पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव मथोट वगैन छैला जिला शिमला मौजूद थे जिन्होंने इसकी गाडी से बैटरी व टायर चुराए है| इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई| पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है आगामी कार्रवाई अमला में ली जा रही है| परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने इसकी पुस्ती की है|