Document

हेनकल के.सी.एस.आर. द्वारा SNS फाउंडेशन नें शुरू किया हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस कोर्स

हेनकल के सी एस आर द्वारा एस ऐन एस फाउंडेशन नें शुरू किया हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस कोर्स अमित ठाकुर | परवाणू परवाणू स्थित समाजसेवी संस्था एस ऐन एस फाउंडेशन एक और जनसेवी अभियान के तहत हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस कोर्स का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर वासियों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां व शुरूआती उपचार के बारे में शिक्षा प्रदान की जाएगी ! इस वोकेशनल कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम में आई मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा द्वारा रिबिन काट कर किया ! कार्यकर्म में परवाणू मुख्य चिकितसक डा विनोद कपिल भी मौजुद रहे ! डा कपिल ने उपरोक्त करवाए जा रहे पाठयक्रम की सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ! यह वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स हेनकल के सी एस आर द्वारा एस ऐन एस फाउंडेशन में हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउंसिल लेवल चार के अन्तर्गत करवाया जाएगा ! आयोजित कार्यकर्म में ऑपरेशन हेड अंजना शर्मा ने बताया की यह कोर्स करवाने का मुख्य उदेश्य जनता को स्वास्थ्य संबंधी शुरआती उपचार सिखाने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ! वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा व नगरपरिषद उपाध्यक्ष सोनीया शर्मा, परवाणू ई एस आई अस्पताल से एस. एम. ओ. व मुख्या चीकीत्सक डाक्टर विनोद कपिल व संस्था के अन्य पदाधिकारी अधिकारी मौजुद रहे !

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू स्थित समाजसेवी संस्था एस. एन. एस. फाउंडेशन एक और जनसेवी अभियान के तहत हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस कोर्स का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर वासियों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां व शुरूआती उपचार के बारे में शिक्षा प्रदान की जाएगी| इस वोकेशनल कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम में आई मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा द्वारा रिबिन काट कर किया | कार्यक्रम में परवाणू मुख्य चिकित्सक डा विनोद कपिल भी मौजुद रहे।

kips1025

डा कपिल ने उपरोक्त करवाए जा रहे पाठयक्रम की सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स हेनकल के. सी. एस. आर. द्वारा एस. एन. एस. फाउंडेशन में हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउंसिल लेवल चार के अन्तर्गत करवाया जाएगा। आयोजित कार्यकर्म में ऑपरेशन हेड अंजना शर्मा ने बताया की यह कोर्स करवाने का मुख्य उदेश्य जनता को स्वास्थ्य संबंधी शुरआती उपचार सिखाने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा व नगरपरिषद उपाध्यक्ष सोनीया शर्मा, परवाणू ईएसआई अस्पताल से एस. एम. ओ. व मुख्या चिकित्सक डाक्टर विनोद कपिल व संस्था के अन्य पदाधिकारी अधिकारी मौजुद रहे|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube