अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू स्थित समाजसेवी संस्था एस. एन. एस. फाउंडेशन एक और जनसेवी अभियान के तहत हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस कोर्स का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर वासियों को स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां व शुरूआती उपचार के बारे में शिक्षा प्रदान की जाएगी| इस वोकेशनल कोर्स का शुभारंभ कार्यक्रम में आई मुख्यातिथि नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा द्वारा रिबिन काट कर किया | कार्यक्रम में परवाणू मुख्य चिकित्सक डा विनोद कपिल भी मौजुद रहे।
डा कपिल ने उपरोक्त करवाए जा रहे पाठयक्रम की सराहना की व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स हेनकल के. सी. एस. आर. द्वारा एस. एन. एस. फाउंडेशन में हेल्थ केयर सेक्टर स्किल काउंसिल लेवल चार के अन्तर्गत करवाया जाएगा। आयोजित कार्यकर्म में ऑपरेशन हेड अंजना शर्मा ने बताया की यह कोर्स करवाने का मुख्य उदेश्य जनता को स्वास्थ्य संबंधी शुरआती उपचार सिखाने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
वोकेशनल हेल्थ जनरल डियूटी ऑफ़ असिस्टेंस का कोर्स आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा व नगरपरिषद उपाध्यक्ष सोनीया शर्मा, परवाणू ईएसआई अस्पताल से एस. एम. ओ. व मुख्या चिकित्सक डाक्टर विनोद कपिल व संस्था के अन्य पदाधिकारी अधिकारी मौजुद रहे|