हिमाचल पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल डूमाराम को भारत के गृहमन्त्री युनियन होम मिनिस्टर मेडल से नवाजा गया है। पीटीसी डरोह में सीटीएस की पासिंग परेड समारोह में हेड कांस्टेबल डूमाराम को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है। स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने और पीटीसी डरोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह मेडल दिया गया है।
बता दे कि 28 साल का सेवाकाल पूरा करने के दौरान हेड कांस्टेबल डूमाराम ने 2004 से अप्रैल 2021 तक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक प्रशिक्षक के रूप में अपना कार्य पूरी मेहनत लगन व ईमानदारी से किया है। युएसी ऑन आर्मड कबैट व वैपन एण्ड टैक्टिस के प्रशिक्षक के रूप में पीटीसी डरोह में कई बार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजना में अपनी टीम द्वारा काबिले तारीफ डैमोस्ट्रेशन किये गए, जिसके लिए इन्हें कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा अवार्ड भी दिये गए।
उन्हें डीजीपी डिस्क व वेस्ट प्रशिक्षक से भी नवाजा गया है। स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक प्रशिक्षक के रूप में कार्य का आंकलन करने पर पीटीसी डरोह के प्रधानाचार्य द्वारा इन्हें भारत के गृहमन्त्री युनियन होम मिनिस्टर मेडल से नवाजा गया है। जो इनके गृहक्षेत्र करसोग के लिए भी खुशी का दिन है।