सोलन।
सोलन जिला के विभिन्न पटवार सर्कलों में पटवारियों की किल्लत झेल रहे राजस्व विभाग को जल्द 39 पटवारी मिल जाएंगे। बता दें कि जिला राजस्व अधिकारी सोलन केशव राम कोली ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन जिला के 39 पटवारखानों में नए पटवारियों को नियुक्ति हुई है। उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों राहत मिलेगी क्योंकि पिछले काफी समय से यह पद खाली चल रहे थे। लोगों को अपने कामकाज करवाने समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इनकी नियुक्ति से लोगों को राहत मिलेगी।
आदेशों में बदलाव