Document

नहीं छूट रहा थाना प्रभारी परवाणू का मोह, दस सालों से पैंतालीस किलोमीटर के भीतर ही नौकरी कर रहे, स्टे के लिए पहुंचे कोर्ट

हिमाचल पुलिस

प्रजासत्ता।
हिमाचल पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए रविंदर कुमार 2011 में पासआउट होने के बाद जनवरी 2011 में जिला शिमला में लगाया गया। 2013 अक्तूबर में जिला सोलन दाड़लाघाट में रहे फिर प्रमोशन के बाद बतौर इंस्पेक्टर सी आई डी शिमला में उसके बाद सदर थाना सोलन वर्ष 2017 में वर्तमान में थाना प्रभारी जिला सोलन के परवाणू में सेवाएँ दे रहे हैं।

kips1025

पिछले दस वर्षों में पैतालीस किलोमीटर के भीतर सेवाएं देने वाले अधिकारी को नहीं गवारा हुआ तबादला और परवाणू के प्रभारी बने रहने के लिए माननीय न्यायालय में तबादला आदेश पर रोक लगवाने पहुंच गये। यह अधिकारी अपनी मर्ज़ी से तबादला लेते हैं ताकि मर्जी के स्टेशन भी मिलते रहें और प्रशासन की नज़रों में तबादला सूची में भी बने रहें।

इनका कहना है कि वर्तमान स्टेशन पर इनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। हालांकि अभी मामला माननीय न्यायालय में लंबित है पर आखिर क्या बजह है कि कुछ अधिकारियों का एक ही स्टेशन पर बने रहने का मोह नहीं छूटता है। अब या तो यही कहा जा सकता है कि जिसकी चलती है उसकी क्या गलती है और बाकी शासन प्रणाली लाचार है।

Tripta Bhatia

मुझे महिलाओं से जुड़े विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। महिलाओं की ताकत, उनकी चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करने में विश्वास करती हूँ। मेरे लेखन का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से पेश करना और समाज में उनकी भूमिका को पहचान दिलाना है।

Latest Stories

Watch us on YouTube