कुल्लू|
अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार कार के हादसा का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि अटल टनल रोहतांग में एक पर्यटक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। वीडियो में साफ देखा जा रह है क दिल्ली से आए पर्यटकों की एक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक का 13 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
बता दें कि शनिवार की दिल्ली के पर्यटकों की एक कार अटल टनल होकर नॉर्थ पॉर्टल की तरफ जा रही थी, तभी टनल के अंदर दूसरी लाइन में जाकर ओवरटेक करने की कोशिश की। गाड़ी अनियंत्रित होकर टनल की एक दीवार से टकरा कर दूसरी तरफ की दीवार में टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि पर्यटक वाहन तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान गाड़ी टनल के अंदर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 13500 रुपये का चालान काटा है।