Document

अटल टनल में दुर्घटनाग्रस्त पर्यटकों की तेज रफ्तार कार का पुलिस ने काटा 13500 रुपए का चालान

अटल टनल में दुर्घटनाग्रस्त पर्यटकों की तेज रफ्तार कार का पुलिस ने काटा 13500 रुपए का चालान

कुल्लू|
अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार कार के हादसा का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि अटल टनल रोहतांग में एक पर्यटक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। वीडियो में साफ देखा जा रह है क दिल्ली से आए पर्यटकों की एक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक का 13 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

kips

बता दें कि शनिवार की दिल्ली के पर्यटकों की एक कार अटल टनल होकर नॉर्थ पॉर्टल की तरफ जा रही थी, तभी टनल के अंदर दूसरी लाइन में जाकर ओवरटेक करने की कोशिश की। गाड़ी अनियंत्रित होकर टनल की एक दीवार से टकरा कर दूसरी तरफ की दीवार में टकरा गई।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि पर्यटक वाहन तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान गाड़ी टनल के अंदर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर 13500 रुपये का चालान काटा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube