कुल्लू।
आज ब्लड बैंक सोसाइटी कुल्लू द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एक नई डीआर एक्सरे प्रणाली स्थापित की जिसका उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा विदिवत शुभारंभ कर आम जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि यह डीआर प्रणाली एक्सरे नवीनतम तकनीक है और पहली बार ब्लड बैंक सोसायटी कुल्लू द्वारा हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिला स्तर के अस्पतालों में स्थापित की गई है।
यह सुविधा रिमोट एक्सेस के लिए अधिक सहायक होगी और यह समय की बचत भी करेगी और एक्सरे रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा , ब्लड बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत सूद, कांता, गोपाल कृष्ण, राजकुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।