-पुलिस प्रभारी को सौंपा प्रार्थना रूपी ज्ञापन
-जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने व टकसाल कालोनी मे गश्त बढ़ाने की उठाई मांग
अमित ठाकुर | परवाणू
गत दिवस हुई गाड़ियां तोड़े जाने की घटना को लेकर टकसाल कालोनी वासियो द्वारा आज पुलिस थाने का घेराव किया गया व थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर को प्रार्थना रूप मे ज्ञापन सौंपा, जिस मे दर्जनों गाड़ियों को तोड़े जाने की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन व सरकार से मांग की गई की उपरोक्त घटना मे संलिप्त दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए व जो भी दोषी है उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की | इस मौके पर लगभग 60 से 70 ग्रामवासी शामिल हुए |
गाड़ियां के शीशे तोड़े जाने की घटना को लेकर ग्रामवासी अनीश शर्मा, जगदीश शर्मा व अनिल नेे बाताया की यह घटना कोई साधारण घटना नही अपितु पूरी त्यारी के साथ की गई घटना है | स्थानीय निवासियों ने थाना प्रभारी को बताया की टकसाल व लगते आस पास के क्षेत्रों मे अवेध शराब का काला धंधा जोरों शोरों से चल रहा है जिस कारण टकसाल मे देहशत का माहौल बना हुआ है | टकसाल कालोनी की वार्ड सदस्य निशा कुमारी ने बताया की विगत कई वर्षो से टकसाल मे अवेध धंधे चल रहे है जिस कारण घरों से बच्चों को भी बाहर भेजने मे अब डर लगता है, अराजक तत्व नंगी तलवारो व डंडो को लेकर देहशत् फेलाने का काम कर रहे है जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है | | टकसाल कालोनी वासियो ने मांग की कि पुलिस की गश्त इस क्षेत्र मे बढ़ा दी जाए व टकसाल कालोनी मे किसी पुलिस अधिकारी की तेनाती की जाए | इसी पुरे प्रकरण को लेकर ग्रामवासियों ने एक कमेटी का भी गठन किया जो की कोई भी गलत गतिविधियों को नज़र आने पर परवाणू पुलिस के साथ मिलकर इस पर कार्यवाही करने का काम करेगी |
थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की आज टकसाल कालोनी के निवासी व तोड़ी गई गाड़ियों के मालिक आज परवाणू थाने मे आए व अपनी बात को उनके समक्ष रखा और गलत गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की | थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की ग्रामवासियों ने उन्हे एक ज्ञापन दिया और उपरोक्त घटना पर जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की |
दयाराम ठाकुर ने कहा की गाड़ियां को तोड़े जाने की घटना को लेकर पुलिस गंभीर है व इस पर युद्ध स्तर पर छानबीन जारी है सी सी टी वी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है और जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त मे होंगे, थाना प्रभारी द्वारा समस्त टकसाल वासियो को विश्वास दिलाया की इस घटना से जुड़े सभी पहलूओ पर नज़र रखी जा रही है और हर एक कड़ी को जोड़ा जा रहा है जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त मे होंगे |
इस मौके पर वार्ड सदस्य निशा कुमारी, अनीश शर्मा, अनिल वर्मा, जगदीश शर्मा, मदन, बलबीर सिंह, रणबीर सिंह, सुरेश कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार, रंजीत व टूटी गई गाड़ियों के मालिक व अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे |