हिमाचल प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के बीबीएन के उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार देने के दावों को भाजपा से दून से विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने विस में गलत करारा दिया है। धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बोले पम्मी ने इस पर अपना पक्ष रखा।
पम्मी ने कहा कि बीबीएन इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगों में 60127 कर्मचारी है और 70 फीसदी रोजगार को युवाओं के रोजगार के लिए 80 फीसदी कर दिया है ऐसा दावा है। विधायक परमजीत ने अध्यक्ष विस के माध्यम से मंत्रीजी को बताया कि यह सब कागजों में है, फ्रॉड है। अढाई हजार इंडस्ट्रीज बददी बरोटीवाला में काम कर रही है और उद्यमी बायोडाटा लेकर रख लेते हैं और बेरोजगारों को बोलते हैं आपको फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। 10 -15 दिन निकल जाते हैं और उस बायो डॉटा को रजिस्टर में दर्ज करके श्रम अधिकारी के साथ साथ विधायकों का भी बेवकूफ बनाते हैं और जो नौजवान है उनका भी बेबकूफ बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री जी इसके उपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि 70 फीसदी रोजगार मात्र कागजों तक सीमित रह गया है। विधायक के सवाल में मंत्री ने जबाव दिया कि यह 80 फीसदी हो चुका है। परमजीत पम्मी ने कहा कि युवाओं को सत्तर फीसदी रोजगार न देने वाले कारखानों पर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए और आंकडे खंगाले जाए तो सत्तर तो क्या 17 फीसदी भी हिमाचलियों को रोजगार नहीं मिलेगा।