Document

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

प्रजासत्ता|
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रोफी के फ़ाइनल में पहुंची है। हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सर्विसेज की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 77 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले हिमाचल क्रिकेट टीम के हेड कोच अनुज पाल दास का कुशल मार्गदर्शन हिमाचल क्रिकेट के लिए सौभाग्यशाली रहा है।

kips1025

हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रनों का लक्ष्य रखा। शुभम अरोरा के जल्द आउट होने के बाद प्रशांत चौपड़ा और दिग्विजय ने पारी को संभाला। चौपड़ा ने 78 रनो की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के कप्तान ऋषि धवन ने टीम की कमान संभाली और 84 रनों की पारी खेल हिमाचल का स्कोर अढ़ाई सौ के पार पंहुचा दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी टीम के कप्तान ने 4 विकेट झटके। ऋषि धवन मेन ऑफ़ द मैच रहे। वहीं आकाश भट्ट ने भी 2 विकेट लेकर सर्विसेज को 204 रनों पर ढेर कर दिया।




Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube