अमित|परवानूं
परवाणू सेक्टर पांच में इंटरनेशनल माइग्रेंट दिवस के उपलक्ष पर महाले सी एस आर के अंतर्गत एस एन एस फाउंडेशन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी ट्रक यूनियन के ऑपरेटरों ने व खिलाड़ी भाग लिया । आयोजित मैच में स्टार इलेवन ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया व् बल्लेबाजी करते हुए टाइगर इलेवन को 10 ओवरों में 75 रनो का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर इलेवन ने 10वे ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर मैच में विजय हासिल की ।
उपरोक्त आयोजित मैच में जिला सोलन के बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरमेल धीमान व् महाले कंपनी की एच आर हेड शिल्पी वाधवा ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की ।
उपरोक्त आयोजित मैच टी आई प्रोजेक्ट के अंतर्गत महाले सी एस आर में एस एन एस फाउंडेशन द्वारा दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया !
मुख्यातिथि हरमेल धीमान ने कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा खेल का जीवन में बहुत अधिक महत्व है जिस से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर रहता है । मुख्य अतिथि हरमेल धिमान् ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था इसी प्रकार से खेल रे खिलाड़ियों का उत्साह बनाए रखेगी तो वह दिन दूर नहीं के हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी दूसरे देशों में भी अपने खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे अंत में विजेता टीम को ट्रॉफ़ि देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया | एस एन एस फाउंडेशन द्वारा गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल अम्बोटा को भी गोद लिया जिस के रखरखाव के लिए संस्था हर संभव प्रयास करती रहती है |