Document

हिमाचल में ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला, मंडी की महिला पॉजिटिव

स्पीति में प्रवेश करने वाले कामगारों को दिखाना होगा RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट : एडीएम लाहौलस्पीति

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है। मंडी की 45 वर्षीय महिला ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी व अभी घर में ही आइसोलेट है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाक्‍टर देवेंद्र शर्मा का कहना है ऐसी सूचना मिली है। आधिकारिक पुष्टि मुख्य सचिव करेंगे। बताया जा रहा है महिला तीन दिसंबर को कनाडा से वापस आई थी और शिमला में इसी दिन सैंपल लिया गया था।

kips1025

कोरोना वायरस जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्‍ट रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गई थी। आरटीपीसीआर रिपोर्ट 12 दिसंबर को पहुंची थी। इसके बाद इसका ओमिक्रोन वैरिएंट का सैंपल लिया गया था। इस महिला घर में ही आइसोलेट थी व 24 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इस बीच अब 26 दिसंबर को महिला की ओमिक्रोन वैरिएंट की रिपोर्ट आई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई  महिला कोविड वैक्‍सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। महिला को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की निगरानी में रखा गया है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के हिमाचल निदेशक हेमराज बेरवा ने इसकी पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube