Document

अर्की में दर्दनाक हादसा, ट्रक के खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत

accedent

अर्की।
सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में जयनगर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई।

kips1025

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दोपहर एक बजे एक ट्रक बिरोजा लेकर लोहारघाट से नाहन की ओर जा रहा था। इसी दौरान जयनगर से करीब 3 किलोमीटर आगे हुड्डूनाला के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक यशपाल (26) गांव चेहलवाना डाकघर लोहारघाट व जीतराम (27) गांव मलोन डाकघर कोहु की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube