Document

बद्दी पुलिस को मिली कामयाबी: स्नेचिंग गैंग के छह शातिर सलाखों के पीछे

बद्दी पुलिस को मिली कामयाबी: स्नेचिंग गैंग के छह शातिर सलाखों के पीछे

बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पुलिस ने स्नेचिंग गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बद्दी पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही कई और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने आरोपियों के हवाले से चार मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है। पुलिस के हत्थे कुछ नाबालिग भी चढ़े है जिनसे पूछताछ की जा रही है इसके अलावा मोबाइल खरीदने वाले व मोबाइल के लॉक खोलने वाले भी पुलिस के निशाने पर है। पुलिस ने छह आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

kips1025

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने स्नैचिंग के मामलों में संलिप्त उज्जवल कुमार पुत्र राजिंद्र कुमार निवासी गांव मानपुरा, विशाल कुमार पुत्र अनूप कुमार निवासी शिमला, जावेद पुत्र रमजान निवासी चंबा, रविंद्र ठाकुर पुत्र जगत राम निवासी भटौली खुर्द, बिलाल अहमद पुत्र समीर निवासी बिहार व पंकज पुत्र सरेंद्र कुमार निवासी हमीरपुर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। सभी छह आरोपियों कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी इस स्नेचिंग गैंग के और भी सदस्य क्षेत्र में सक्रिय हैं जिन्हें जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। नवदीप सिंह ने बताया कि अभी स्नेचिंग गैंग के छह आरोपी की पुलिस के हत्थे चढ़े हैं और रिमांड के दौरान और कई खुलासे होंगे।

बता दें कि बीबीएन में बीते दो तीन माह के अरसे में स्नेचिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही थी,हालात यह थे कि कामगारों का सड़क पर मोबाइल लेकर चलना दुश्वार हो गया था यही नहीं बद्दी पुलिस के लिए भी यह गैंग परेशानी का सबब बन चुकी थी, लेकिन बददी पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए गहन जांच के बाद मिले इनपुटस के आधार पर स्नेचिंग गैंग को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube