Document

कोटखाई स्कूल के आदित्य और टिया ने जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

कोटखाई स्कूल के आदित्य और टिया ने जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य चौहान और 11वीं कक्षा की छात्रा टिया शर्मा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है अपितु विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है।

kips1025

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय वशिष्ट जी ने छात्रों को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढ़ाकर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। इसी विद्यालय के नवी कक्षा के छात्र कुशाग्र ने भी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार से इंस्पायर छात्रवृत्ति प्राप्त की है अब वह छात्र भी जिला स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में भाग लेगा प्रधानाचार्य ने कुशाग्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस प्रतियोगिता के लिए जो भी यथोचित सहायता होगी वह प्रदान की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube