शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी के बीच प्रदेश सरकार ने बुधवार को शादियों में खाना परोसने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने इस बारे में पूर्व की अधिसूचनाओं से बने संशय को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया कि कोविड प्रोटोकोल के तहत खाना परोसा जाए। आदेशों के तहत शादियों में बायोडिग्रेडेबल प्लेट, कांच और कटलरी के उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यानि थाली या स्टील इत्यादि की प्लेट में खाने को नहीं परोसा जा सकेगा। साथ ही कोविड-19 के उचित व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन को सुनिश्चित किया जाए।
ऐसे आयोजनों में अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ 100 और बाहर खुले में अधिकतम 300 लोग भाग ले सकते हैं । इसके अलावा राज्य में लगी बंदिशें पहले की तरह लागू रहेगी । सरकार की तरफ से सभी जिला के डीसी को इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस पर अमल करने को कहा गया है ।
उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है । इसके अलावा इंडोर खेल परिसरों , सिनेमा हॉल , मल्टीप्लेक्स , स्टेडियम , जिम व धार्मिक स्थलों में लंगर को बंद रखने का निर्णय लिया ।
बता दें कि कोविड संक्रमण की बंदिशों के कारण शादी समारोह के लिए अब सरकार से ऑनलाइन अनुमति लेनी पड़ेगी । अनुमति लेने के लिए इवेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लोग आवेदन कर सकते हैं , लेकिन आवेदन के साथ-साथ लोगों को शादियों में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी अटैच करनी होगी । लिस्ट अटैच करने पर ही लोगों को शादी समारोह में भाग लेने के लिए अनुमति मिलेगी । आने वाले दिनों में शादियों का मुहूर्त शुरू होने जा रहा है ।