Toyota SUVs: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की दो नई एसयूवी, लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट और एलसी 300 जेडएक्स

Photo of author

Tek Raj


Toyota SUVs: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की दो नई एसयूवी, लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट और एलसी 300 जेडएक्स

Toyota SUVs Launched: टोयोटा, जो अपनी एसयूवी, खासकर फॉर्च्यूनर के लिए जाना जाता है, ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। आज, 19 फरवरी 2025 को, टोयोटा ने भारत में अपनी दो नई फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च की हैं। ये हैं लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट (Land Cruiser 300 GR Sport) और एलसी 300 जेडएक्स (LC 300 ZX) इनमें से जेडएक्स मॉडल को फिर से लॉन्च किया गया है, जबकि जीआर स्पोर्ट (ऑफ-रोड फोकस वाला वेरिएंट) भारत के लिए एक ब्रांड न्यू मॉडल है।

kips600 /></a></div><p>टोयोटा ने एलसी 300 जेडएक्स को <a href=भारत में फिर से लॉन्च किया है, साथ ही जीआर स्पोर्ट वेरिएंट को भी पेश किया है। पहले, एलसी 300 की कीमत 2.52 करोड़ रुपये (मुंबई, ऑन-रोड) थी, लेकिन अब इसे 2.77 करोड़ रुपये (मुंबई, ऑन-रोड) में लॉन्च किया गया है। वहीं, जीआर स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 2.89 करोड़ रुपये (मुंबई, ऑन-रोड) रखी गई है। इन दोनों मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि एलसी 300 एक पॉपुलर मॉडल है और टोयोटा भारत में सीमित संख्या में यूनिट लाता है, जिसके कारण इसकी वेटिंग पीरियड 2 साल तक हो सकती है। इसके अलावा, पिछले मॉडल के लिए बुकिंग अमाउंट 20 लाख रुपये (नॉन-रिफंडेबल) है, जो काफी अधिक है।

Toyota SUVs डिजाइन और फीचर्स

बाहरी डिजाइन की बात करें तो जीआर स्पोर्ट वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल और बंपर्स में बदलाव किया गया है, जो इसे बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस देता है। साइड में, जीआर स्पोर्ट को ऑफ-रोड स्पेसिफिक एलॉय व्हील्स और ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है।

अंदरूनी डिजाइन में दोनों वेरिएंट्स में सॉफ्ट-टू-टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। जीआर स्पोर्ट में दो इंटीरियर कलर थीम्स (ऑल ब्लैक और ब्लैक एंड रेड) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि जेडएक्स मॉडल में बेज और ऑल ब्लैक कलर थीम्स उपलब्ध हैं। डैशबोर्ड और सीटिंग पोजिशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर को सड़क पर पूरा कंट्रोल मिले।

दोनों मॉडल्स एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं, जिनमें एडास (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 14-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम और 10 एयरबैग्स शामिल हैं। जीआर स्पोर्ट वेरिएंट में ऑफ-रोड ट्यून्ड सस्पेंशन सेटअप, बेहतर शॉक अब्जॉर्बर्स और डिफरेंशियल लॉक सिस्टम भी दिया गया है।

Toyota SUVs पावर और परफॉर्मेंस

दोनों मॉडल्स को 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 304bhp पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

टोयोटा की ये नई एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी लक्जरी और परफॉर्मेंस के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उच्च कीमत और लंबी वेटिंग पीरियड के कारण ये मॉडल्स सभी के लिए नहीं हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example