Best 7 Seater Cars in India 2024: भारत में कार खरीदने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते भारतीय ग्राहकों का कार खरीदने का नजरिया अब काफी बदल गया है। अब लोग सेफ्टी के साथ यूटिलिटी पर भी फोकस करने लगे हैं। इसी वजह से ग्राहक अब ऐसी कारों को प्राथमिकता देने लगे हैं जो रोजाना की जरूरत के साथ उनके पूरे परिवार को एक साथ कहीं बाहर घूमाने के लिए एक ही वाहन का इस्तेमाल करने में मदद करे।


Best 7 Seater Cars में टॉप सेलिंग Maruti Suzuki Ertiga:
भारत में सबसे ज्यादा ( Best 7 Seater Cars ) बिकने वाली 7 सीटर कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले महीने नंबर 1 पर रही है। अर्टिगा की एक्स शोरूम प्राइस 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। 1462 cc इंजन वाली इस एमपीवी की माइलेज 20.51kmpl तक है।
Maruti Eeco सबसे कम दाम में
( Best 7 Seater Cars ) सबसे कम कीमत में 7 सीटर कार खरीदने वालों के लिए मारुति ईको 7 सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट बेस्ट ऑप्शन है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 16.11 kmpl की है।
Mahindra Bolero की बंपर बिक्री
किफायती 7 सीटर कार खरीदने वालों के लिए महिंद्रा बोलेरो ( Best 7 Seater Cars ) जबरदस्त ऑप्शन है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है। 1498 cc इंजन वाली इस एसयूवी की माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर की है।
Best 7 Seater Cars में Renault Triber भी सस्ता विकल्प
कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली 7 सीटर कारों में रेनो ट्राइबर भी धांसू ऑप्शन है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है। 999 cc इंजन वाली इस कार की माइलेज 18.2 से लेकर 20.0 kmpl तक की है।
IPL 2024 DC vs RR: संजू सैमसन के आउट होने पर DC के मालिक पार्थ जिंदल का ऐसा रिएक्शन देख भड़के फैंस
Mandi News: जयराम ने कराया केवल सिराज का विकास, मंडी से किया भेदभावः गोमा