Document

Fastest Charging EV Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज में 126km की सिटी ड्राइव रेंज वाला थ्री-व्हीलर, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज

Fastest Charging EV Launched in India

Fastest Charging EV Launched in India: भारत में हाल ही में एक नया थ्री-व्हीलर वाहन लॉन्च किया गया है जो सिंगल चार्ज पर 126 किलोमीटर की शहरी ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। फास्ट चार्जिंग वाले इलेक्ट्रिक वीइकल्स होने से फायदा यह होगा कि ऑटो मालिकों को सीएनजी डलवाने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

kips

इसके आलावा  घर पर सामान्यतया 3-4 घंटे में ऑटो को फुल चार्ज ( Fastest Charging EV Launched in India) करने से भी बचने का उनके पास विकल्प होगा और ऐसी स्थिति में वो ज्यादा से ज्याद ऑटो चलाकर अपनी कमाई भी ज्यादा कर सकेंगे। सबसे दिलचस्प यह है कि इस इलेक्ट्रिक ऑटो को आप एक्सपोनेंट के ई-पंप पर जाकर महज 15 मिनट में रैपिड चार्जिंग के जरिये फुल चार्ज कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सपने को आगे बढ़ाते हुए तेज चार्जिंग वाले (Fastest Charging EV Launched in India) पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च किया है। जो दुनिया के सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी के रूप में जाना जाता है इसे चार्ज होने में मात्र 15 मिनट लगते हैं।

बता दें कि देश में यात्री तिपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में 53,537 इकाई को पार कर गई थी। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस वित्त वर्ष में वाहन बिक्री में बढ़ोतरी से कर पूर्व आय (एबिड्टा) सकारात्मक हो जाएगी।

सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी( Fastest Charging EV Launched in India )

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे तेज चार्जिंग (Fastest Charging EV Launched in India )वाली ईवी है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने तेजी से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी (Exponent Energy) के साथ पार्टनरशिप की है।

Fastest Charging EV Launched in India
Fastest Charging EV Launched in India

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 3,24,999 रुपये की कीमत पर ‘ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक’ (OSM Stream City Qik) EV छ: शहरों में मौजूद एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखती है। वाहन पर 2 लाख किलोमीटर या 5 साल, जो भी पहले हो, की वारंटी है।

इस में मिला रहा 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक

पैसेंजर ईवी में 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक है और यह एक बार चार्ज करने पर 126 किलोमीटर की सिटी ड्राइव रेंज प्रदान करता है।

इन शहरों में जल्द ही 100 चार्जिंग स्टेशन होंगे

आपको बता दें कि एक्सपोनेंट एनर्जी इस साल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी में है और साथ ही इसके चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में विस्तार की योजना है। फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन देने के मामले में अग्रणी एक्सपोनेंट एनर्जी फ्यूचर मोबिलिटी को बेहतर बनाने के साथ ही बेहतर कल बनाने की कोशिश में है।

Best Laptop Sales Right Now: इन Dell Laptop पर अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट , ऐसे करें ऑर्डर

Himachal News: हमीरपुर से वृंदावन जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार, 15 से अधिक यात्री घायल

HPPSC Recruitment 2024: नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, इन पदों के लिए निकली भर्ती

Lok Sabha Election 2024: मंडी व शिमला की सीटों पर विक्रमादित्य सिंह और

विनोद सुल्तानपुरी के परिवारों का दबदबा, जनता से है भावनात्मक रिश्ता
Breaking News! हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube