Document

Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में किया शामिल , मिली 5 स्टार रेटिंग

Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल , मिली 5 स्टार रेटिंग

Hyundai Tuscon Gasoline: सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। भारत में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए, यह जरूरी हो गया है कि ग्राहक गाड़ी खरीदते समय सेफ्टी रेटिंग को प्राथमिकता दें। इसलिए भारत और दुनिया भर में वाहन निर्माता अब इस पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर रही हैं और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता दे रही हैं।

kips1025

हाल ही में Bharat NCAP की ओर से सुरक्षित कार की लिस्ट में एक और कार का नाम शामिल हो गया है।  देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai की प्रीमियम एसयूवी को सुरक्षित कार घोषित किया गया है। इस कार को Bharat NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यानी कि ये कार भी अब सुरक्षा के लिहाज से खरीदी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल कर दिया है। सुरक्षा फीचर और गुणवत्ता को देखते हुए इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। ये कार एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में शानदार प्रदर्शन कर 5 स्टार रेटिंग से लैस हो गई है। उल्लेखनीय है कि Global NCAP की तरह भारत एनकैप भी कार को सेफ्टी रेटिंग देती है। अबतक संस्था की ओर से कई सारे मॉडल को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी

Hyundai Tuscon Gasoline को मिली 5 स्टार रेटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत एनकैप की ओर से इस कार का एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिलती है। एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 32 में से 30.84 प्वाइंट्स मिले हैं।  इसके अलावा एडल्ट प्रोटेक्शन में 49 में से 41 प्वाइंट्स मिले हैं।

Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल , मिली 5 स्टार रेटिंग
Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल , मिली 5 स्टार रेटिंग

Hyundai Tuscon Gasoline के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

Bharat NCAP से इन कारों को भी मिली 5 स्टार रेटिंग 

  • Mahindra XUV400 EV
  • Tata Curvv/Tata Curvv.ev
  • Tata Nexon/Tata Nexon.ev
  • Tata Punch.ev
  • Tata Safari/Harrier
  • Mahindra 3XO
  • Mahindra Thar Roxx

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार भी अब कारों में सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य बना रही है। देश में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए, यह जरूरी हो गया है कि ग्राहक गाड़ी खरीदते समय सेफ्टी रेटिंग को प्राथमिकता दें। 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग यह सुनिश्चित करती है कि कार क्रैश के दौरान यात्रियों और ड्राइवर को अधिकतम सुरक्षा प्रदान कर सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube