Mahindra BE 6e: देश की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e और Mahindra XEV 9e को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा कंपनी की यह दोनों नई कारे काफी सारे नए फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। लुक्स से लेकर बैटरी तक इन कार में काफी कुछ बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास है।
Mahindra BE 6e डिजाइन
Mahindra की इन कारों का लुक और डिजाइन दोनों ही काफी आकर्षक हैं। Mahindra BE 6e कार की स्टाइलिंग बेहद शार्प तरीके से की गई है। कार के किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा व्हील आर्च बाहरी हिस्से के लिए काफी अच्छा डुअल-टोन फिनिश देते हैं।
कार में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया C-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दिया गया है। दो हिस्सों में बंटा हुआ स्प्लिट स्पॉयर, पूरी चौड़ाई के साथ रैपराउंड LED टेल-लाइट्स कार के लुक को काफी आकर्षक बना रहे हैं। वहीं साइज की बात करें तो यह कार 4371 मिमी लंबी और 1907 मिमी चौड़ी है।
महिंद्रा BE 6e इंटीरियर्स डिजाइन
महिंद्रा BE 6e का इंटीरियर्स डिजाइन वाकई शानदार है। ड्राइवर के चारों ओर हेलो-जैसा ट्रिम दिया गया है, जो कार के केबिन को कॉकपिट जैसा अहसास कराता है। इसके अलावा, केबिन में एयरक्राफ्ट-स्टाइल फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए इस कार में 12.3 इंच का ड्यूल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है, जो 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स और MAIA नामक नए सॉफ़्टवेयर से ऑपरेट होता है। कार के रूफ पर एयरक्राफ्ट स्टाइल कंट्रोल पैनल मौजूद है, जिसमें लाइटिंग और सनरूफ को कंट्रोल करने के ऑप्शन्स दिए गए हैं।
यह मॉडल फीचर्स से भरपूर है, जिसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, विभिन्न ड्राइव मोड्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, और एक हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।
महिंद्रा BE 6e परफॉर्मेंस
महिंद्रा BE 6e को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है—59 kWh और 79 kWh। यह इलेक्ट्रिक SUV LFP बैटरी के साथ महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-ईवी INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है।
इस कार को लगभग 6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुँचने की क्षमता है। इसके ड्राइविंग मोड के आधार पर, यह कार सिंगल चार्ज में 682 किमी तक चल सकती है। इसके अलावा, 20 मिनट में यह कार 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है।
Mahindra BE 6e की कीमत
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू है।
- Himachal News: हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार
- High Court Recruitment: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में इन पदों पर निकली भर्ती..!
- Fire in Bus: डेरा राधा स्वामी में सत्संग सुनने जा रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी भीषण अग्निकांड , मची चीख पुकार..!
- Solan News: बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 35.2 किलो चुरापोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार..!